22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनाल खांसी क्विज प्रतियोगिता का बने विजेता

फोटो7 सीकेपी 50 – विजेता को पुरस्कार देते.प्रतिनिधि, बंदगांवनकटी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुइतुका में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मुखिया मिथुन गागराई मौजूद थे. प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सामान्य ज्ञान में झारखंड के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, बीडीओ तथा मुखिया, गांव, […]

फोटो7 सीकेपी 50 – विजेता को पुरस्कार देते.प्रतिनिधि, बंदगांवनकटी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुइतुका में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मुखिया मिथुन गागराई मौजूद थे. प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सामान्य ज्ञान में झारखंड के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, बीडीओ तथा मुखिया, गांव, थाना, पोस्टऑफिस के बारे में प्रश्न पूछा गया. जिसमें कक्षा 5 की मिनाल खांसी तथा कक्षा 4 की सावित्री हेंब्रम विजेता बनी. विजेता तथा उप विजेता को मुख्य अतिथि श्री गागराई ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान 24 छात्रों को पोशाक तथा 25 बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया श्री गागराई ने कहा कि बीहड़ जंगलों में यह विद्यालय स्थित है. मगर यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां के बच्चे पढ़-लिख कर अपने गांव का नाम रोशन कर सकते हैं. सरकार की ओर से प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को भोजन, कपड़ा, किताब, छात्रवृत्ति, साइकिल मिल रही है. इसलिए बच्चे खूब मन लगा कर पढ़ाई करें, हम हरसंभव मदद करेंगे. इस मौके पर उप मुखिया सिनुराम गागराई, सचिव इंदुवती महतो, नीलमणी खांसी, बलराम हेंब्रम, मंगल सिंह तांती, रामचरण तांती, बनमाली तांती, दशरथ खांसी, ओनम तांती समेत गांव के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें