13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों के लिए आइजी का ऑफर, बेहतर काम दिखाइये मनचाहा थाना पाइये

भागलपुर: अच्छे थानों, ऑफिस में पोस्टिंग की चाहत रखने वाले दारोगा, जमादार और सिपाही के लिए अच्छी खबर है. ट्रायल सेल (विचारण कोषांग) में काम करने वाले इच्छुक पुलिसकर्मियों के बेहतर कार्यो के बदले उनकी मनचाही पोस्टिंग होगी. कोषांग में बेहतर काम करने वाले दारोगा को मनचाहे थाने में थानेदारी तक मिलेगी. इस संबंध में […]

भागलपुर: अच्छे थानों, ऑफिस में पोस्टिंग की चाहत रखने वाले दारोगा, जमादार और सिपाही के लिए अच्छी खबर है. ट्रायल सेल (विचारण कोषांग) में काम करने वाले इच्छुक पुलिसकर्मियों के बेहतर कार्यो के बदले उनकी मनचाही पोस्टिंग होगी. कोषांग में बेहतर काम करने वाले दारोगा को मनचाहे थाने में थानेदारी तक मिलेगी. इस संबंध में जोनल आइजी ने भागलपुर एसएसपी समेत जोन के सभी जिलों के एसपी को पत्र लिख कर निर्देश जारी किया है.

आइजी ने कहा है कि कांडों के त्वरित विचारण (स्पीडी ट्रायल) में प्रगति व फलाफल सुनिश्चित करने के लिए इस तरह का उपाय खोजा गया है.

त्वरित विचारण के जरिये अपराधियों को सजा विभाग की प्राथमिकता है. आइजी ने कहा है कि हर जिले के एसपी-एसएसपी ऑफिस में कार्यरत विचारण कोषांग में यथासंभव इच्छुक, सक्षम पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को पदस्थापित या प्रतिनियुक्त कुछ अवधि के लिए करे. उन पुलिस अफसर व कर्मियों को यह पहले ही अवगत करा दिया जाये कि अच्छा काम व परिणाम होने पर उनका इच्छित पदस्थापन किया जायेगा.

अच्छा काम करने वाले को करें पुरस्कृत. आइजी ने कहा है कि हर माह पांच से दस कांडों का त्वरित गति से अनुसंधान 24 से 72 घंटे के भीतर हो. साथ ही आरोप-पत्र समर्पित कर न्यायालय में त्वरित गति से अभियोजन चलाने का अनुरोध करे. त्वरित निष्पादन में अच्छे काम करने वाले पुलिस अफसर और कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाये. साथ ही गवाहों को कोर्ट में उपस्थित कराने में लापरवाही बरतने वाले और अनुपस्थित रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे.
चल रहा स्पीडी ट्रायल. जिले के कई केसों का स्पीडी ट्रायल हो रहा है. नाथनगर में छेड़खानी का केस, सुलतानगंज में बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, बबरगंज में छात्र की बीच सड़क पर चाकू घोंप कर हत्या जैसे मामले का कोर्ट में त्वरित विचारण हो रहा है. इन केसों में पुलिस की ओर से आरोप-पत्र समर्पित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें