सुजाता की शादी 12 जून 2011 में रजनीश सिन्हा से हुई थी. सुजाता अपने पति सहित ससुरालवालों पर आरोप लगाया कि तीन लाख रुपये की मांग करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. 10 मई 2013 को लड़की पैदा होने पर कहा कि लड़की पैदा की हो इसलिए नहीं रखेंगे.
रजनीश का नाजायज रिश्ता विभा के साथ होने की जानकारी रहते हुए भी ससुरालवालों ने इस बात को छिपा कर शादी कराई. रजनीश सिन्हा देवघर न्यायालय में कोर्ट मैनेजर हैं. उसके विरुद्ध कोई कुछ नहीं कर सकता है. नगर थाना भी यह कहते हुए कि कोर्ट मैनेजर का मामला है केस दर्ज करने से इनकार कर दिया, तब न्याय के लिए न्यायालय का शरण लेना पड़ा.