नाव से खींच कर लाया शव : गुलचा का शव तिनटंगा दियारा के पास गंगा नदी में मिला. वहां से प्रदीप बाबा, दुर्गा यादव और उसके साथियों ने लाश को नाव से खींच कर पुल घाट लाया और पुलिस को जानकारी दी. प्रदीप बाबा और दुर्गा यादव इस कांड में संदिग्ध है. दुर्गा तो कांड का नामजद आरोपी है. पुलिस लाश लाने में शामिल सभी लोगों की तलाश कर रही है. फिलहाल दुर्गा यादव की पत्नी अनिता देवी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Advertisement
अपहृत युवक की हत्या गंगा में मिली लाश
भागलपुर: बरारी, धोबी टोला निवासी नारायण मंडल के अपहृत पुत्र गणपति राय उर्फ गुलचा अन्ना (31) की अपराधियों ने हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया. बुधवार दोपहर में पुलिस ने बरारी स्थित पुल घाट से गुलचा की लाश बरामद की. शरीर पर चोट के गहरे जख्म मिले हैं. अपराधियों ने गुलचा के […]
भागलपुर: बरारी, धोबी टोला निवासी नारायण मंडल के अपहृत पुत्र गणपति राय उर्फ गुलचा अन्ना (31) की अपराधियों ने हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया. बुधवार दोपहर में पुलिस ने बरारी स्थित पुल घाट से गुलचा की लाश बरामद की. शरीर पर चोट के गहरे जख्म मिले हैं. अपराधियों ने गुलचा के पहने हुए बनियान से गला घोंट कर उसे मार डाला. उसका पैंट और टी-शर्ट गायब है. शरीर पर सिर्फ अंडरवियर और बनियान था.
प्रदीप व अनीता हत्या के मास्टमाइंड
परिजनों के मुताबिक, अवैध संबंध का राजदार होना गुलचा की हत्या का कारण बना है. अनिता और प्रदीप बाबा के बीच अवैध संबंध की भनक गुलचा को लग गयी थी. क्योंकि वह प्रदीप बाबा के होटल में काम करता था. इस कारण उसे रास्ते से हटा दिया गया. परिजनों के मुताबिक, हत्या का मास्टरमाइंड प्रदीप बाबा और अनिता देवी है. गुलचा सोमवार रात से लापता था. प्रदीप बाबा के होटल में सोमवार रात को गुलचा ने दुर्गा यादव, समीर उर्फ खुटिया, अमरदीप तांती और फौजी के साथ खाया-पीया था. इसके बाद से वह गायब हो गया था. परिजनों ने मंगलवार को उसकी तलाश शुरू की और शाम में बरारी थाने में सूचना दी. गुलचा के साथ खाने-पीने वाले चारों के खिलाफ अपहरण कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement