– शिक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ में हो सकता हैं दो फाड़ – सीनियर शिक्षकों का सम्मान नहीं करते नियोजित शिक्षक – संगठन सचिव करेंगे पूरा मामले की जांच संवाददाता भागलपुर : मारवाड़ी पाठशाला के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार सिंह को मंगलवार को हड़ताली शिक्षकों के द्वारा कालिख पोते जाने का मामला गरमाने लगा है.घटना को लेकर नियमित शिक्षकों में आक्रोश है. अंदर ही अंदर नियमित शिक्षक भी गोलबंद होने लगे हैं. शिक्षकों के बीच चर्चा है कि सीनियर शिक्षकों का सम्मान नियोजित शिक्षकों के द्वारा नहीं किये जाने पर संगठन से अलग हो सकते हैं. मारवाड़ी पाठशाला के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर सारे नियमित शिक्षकों में आक्रोश हैं. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के वे भी सदस्य हैं. बावजूद इसके संगठन के सदस्यों ने उन्हें कालिख पोत दी. जबकि हड़ताली शिक्षकों के साथ हमेशा से नियमित शिक्षकों का समर्थन रहा है. घटना होने के बाद संगठन के वरीय पदाधिकारी पूछने तक नहीं आये. ऐसे में संगठन में रह कर किया होगा. ऐसी ही हालत रही, तो संगठन में दो फाड़ होना तय है. इधर, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ सचिव अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि फिलहाल वह बाहर है. घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को भागलपुर पहुंच रहे हैं. मामले की जांच स्वयं करेंगे. मारवाड़ी पाठशाला जाकर शिक्षक सुनील कुमार सिंह से घटना की सारी जानकारी लेंगे. पूरे मामले की जांच के बाद जो दोषी पाया जायेगा, उनके खिलाफ संगठन के नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
कालिख पोते जाने पर नियमित शिक्षकों में आक्रोश
– शिक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ में हो सकता हैं दो फाड़ – सीनियर शिक्षकों का सम्मान नहीं करते नियोजित शिक्षक – संगठन सचिव करेंगे पूरा मामले की जांच संवाददाता भागलपुर : मारवाड़ी पाठशाला के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार सिंह को मंगलवार को हड़ताली शिक्षकों के द्वारा कालिख पोते जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement