नीमाचांदपुरा: सदर प्रखंड के खम्हार व रजौड़ा के बीच चमरजाना पुल के समीप एसएच-55 के दोनों ओर बनी नहर को बंद करने की साजिश की जा रही है. इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने सदर बीडीओ को आवेदन देकर गुहार लगायी है.
खम्हार के सरपंच शशिभूषण सिंह, पंसस सुनील सिंह,रजौड़ा के गीता देवी सहित सौ से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ, डीडीसी,पीओ को दिया है.आवेदन में कहा गया है कि खम्हार के ही एक व्यक्ति के द्वारा मनरेगा के तहत निर्मित उक्त नहर के बीच में ही दीवार दी जा रही है. दीवार बनने से नहर बंद हो जायेगी.