:::सुबह ही रिम्स आ गये थे, लेकिन यहां आने पर पता चला कि हड़ताल है. पैर में रॉड लगा है, इसको निकलवाना है. चिकित्सक दो माह बाद दिखाने के लिए बुलाये थे. गरमी भी इसी में यहां रहना पड़ रहा है. अब रात में भी यही रहना पड़ेगा. कल दिखायेंगे. शिला देवीगिरिडीह से इलाज कराने आये है. रिम्स में भरती थे, लेकिन चिकित्सक ने मेडिसिन में दिखाने के लिए कहा है. सुबह से ही यहां दिखाने के लिए आये थे, लेकिन पता चला कि हड़ताल है. अब कल दिखायेंगे. रात में यही रहना पड़ेगा.पियारी महतो बूटी मोड से यहां आये है, हाथ में झिनझिनाहट है. मेडिसिन में दिखाना था. इमरजेंसी में दिखाने गये थे तो कहा गया कि कल आना पड़ेगा, क्योंकि आज हड़ताल है. सिर्फ गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.सविता
मरीजों ने क्या कहा (पढ़ लें)
:::सुबह ही रिम्स आ गये थे, लेकिन यहां आने पर पता चला कि हड़ताल है. पैर में रॉड लगा है, इसको निकलवाना है. चिकित्सक दो माह बाद दिखाने के लिए बुलाये थे. गरमी भी इसी में यहां रहना पड़ रहा है. अब रात में भी यही रहना पड़ेगा. कल दिखायेंगे. शिला देवीगिरिडीह से इलाज कराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement