कटिहार: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ बिहार पटना के तत्वावधान में बुधवार को कटिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने प्रशिक्षण शिविर कटिहार में आम सभा का आयोजन किया गया. सभा में केंद्र कमेटी पटना के महासचिव सुदेश्वर प्रसाद , सियाराम शर्मा, बटेश्वर राम मुख्य रूप से उपस्थित थे. संघ के नेताद्वय ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के गृह रक्षकों क ा सरकार में लंबित पांच सूत्री समस्याओं के निदान के लिए बीते 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक काला बिल्ला लगाकर कार्य किया गया तथा 8 अप्रैल को जिला पदाधिकारी का भी घेराव किया गया.
यहां तक कि गृहरक्षकों की पांच सूत्री मांग को लेकर 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान से महारैली निकालकर आर ब्लॉक चौराहा तक निकाला गया. लेकिन फिर भी सरकार ने गृह रक्षकों के पांच सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया. अंतत केंद्र कमिटी के निर्णय पर आगामी 11 मई को जिले के विधि व्यवस्था को ठप कर 15 मई को जिले में चक्का जाम का किया जायेगा. नेताद्वय ने बैठक में उपस्थित सभी गृह रक्षकों से अपील किया कि वह उनके इस आंदोलन में साथ दे ताकि उसके पांच सूत्री मांगों पर सरकार फैसला ले.
मौके पर संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामदेव यादव, अजीत कुमार झा, सचिव हीरा प्रसाद सिंह, उप सचिव दिलीप कुमार सिन्हा, संगठन सचिव विरेंद्र कुमार शर्मा, महेंद्र झा, गणेश लाल यादव, श्याम लाल मंडल, कोषाध्यक्ष कपिल प्रसाद यादव, कार्यालय सचिव रंजीत सिंह, सखेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.