फोटो आशुतोष :- श्याम सुंदर प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट हुआ हनुमान आदर्श मध्य विद्यालय – छात्रों ने कहा, पढ़ाई करने में आ रहा मजा संवाददाता,भागलपुर. चांदीपट्टी स्थित हनुमान आदर्श मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को श्याम सुंदर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कर राहत की सांस ली. नये भवन में पठन-पाठन का कार्य होने से छात्रों का चेहरा खिल उठा था. नये भवन को लेकर छात्र -छात्राएं उत्साहित थे. शिक्षक व शिक्षिकाएं भी बच्चों को पढ़ाने में मशगूल रही. हालांकि स्कूल के शिफ्ट होने से छात्र-छात्राओं की संख्या 84 से घट कर 30 तक पहुंच गयी. बहुत सारे छात्र दूर होने के कारण विद्यालय नहीं आये थे. सातवीं कक्षा के छात्र रोशन कुमार व आशुतोष कुमार ने बताया कि नये भवन में पढ़ाई करने में अच्छा लग रहा है. हनुमान आदर्श मध्य विद्यालय से एक किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है, लेकिन इस बात की खुशी है कि भवन का कोई हिस्सा नहीं गिरेगा. आराम से यहां पढ़ाई करेंगे. आठवीं के छात्र दीपक कुमार व आशुतोष कुमार ने बताया कि चांदीपट्टी विद्यालय भवन का जो डर मन में बैठा था. नये भवन में आने पर खत्म हो गया. अब सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान रहेगा.
स्कूल बदला, छात्रों की संख्या घटी
फोटो आशुतोष :- श्याम सुंदर प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट हुआ हनुमान आदर्श मध्य विद्यालय – छात्रों ने कहा, पढ़ाई करने में आ रहा मजा संवाददाता,भागलपुर. चांदीपट्टी स्थित हनुमान आदर्श मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को श्याम सुंदर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कर राहत की सांस ली. नये भवन में पठन-पाठन का कार्य होने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement