-शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारीसंवाददाता, गोपालगंजवैसे चयनित शिक्षक अभ्यर्थी जिन्होंने माध्यमिक तथा प्लस टू माध्यमिक विद्यालयों मे शिक्षक बनने का सपना संजो रखा है, उनके सपने पूरे होने के दिन आ गये. उनकी इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी. सात मई को जिला पर्षद कार्यालय में चयनित माध्यमिक तथा प्लस टू माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. चयनित शिक्षक अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ सभी प्रमाण पत्रों की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति लायेंगे. एसटीइटी प्रमाण की मूल प्रति जमा कर ली जायेगी. शिक्षक अभ्यर्थी 11 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. नियोजित शिक्षकों द्वारा योगदान करने की सूचना संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापक तीन दिनों के अंदर संबंधित कार्यालय को देना हर हालत में सुनिश्चित करेंगे.क्या कहते हैं अधिकारीचयनित माध्यमिक तथा प्लस टू माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को सात मई को वितरित होनेवाले नियोजन पत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. निर्देश के आलोक में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिये जायेंगे. शिक्षक अभ्यर्थी निर्धारित समय पर आना हर हालत में सुनिश्चित करेंगे, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो राजकिशोर सिंह, डीपीओ स्थापना
BREAKING NEWS
आज वितरित होंगे शिक्षक नियोजन पत्र
-शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारीसंवाददाता, गोपालगंजवैसे चयनित शिक्षक अभ्यर्थी जिन्होंने माध्यमिक तथा प्लस टू माध्यमिक विद्यालयों मे शिक्षक बनने का सपना संजो रखा है, उनके सपने पूरे होने के दिन आ गये. उनकी इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी. सात मई को जिला पर्षद कार्यालय में चयनित माध्यमिक तथा प्लस टू माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement