21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशानेबाज तारा शाहदेव की गवाही आज

तारा शाहदेव प्रकरणसंवाददाता, रांचीसीजेएम दिवाकर पांडेय की अदालत ने निशानेबाज तारा शाहदेव सहित तीन को गवाही के लिए सम्मन जारी किया है. गुरुवार (सात मई) को तारा शाहदेव सहित तीनों की गवाही दर्ज की जायेगी. प्रताड़ना व धर्म परिवर्तन मामले में भुक्तभोगी निशानेबाज तारा शाहदेव, केस के आइओ इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह व रंजीत सिंह कोहली […]

तारा शाहदेव प्रकरणसंवाददाता, रांचीसीजेएम दिवाकर पांडेय की अदालत ने निशानेबाज तारा शाहदेव सहित तीन को गवाही के लिए सम्मन जारी किया है. गुरुवार (सात मई) को तारा शाहदेव सहित तीनों की गवाही दर्ज की जायेगी. प्रताड़ना व धर्म परिवर्तन मामले में भुक्तभोगी निशानेबाज तारा शाहदेव, केस के आइओ इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह व रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल के दोस्त रोहित रमण को गवाही के लिए सम्मन जारी किया गया है. मामला गत वर्ष 23 अगस्त, 2014 का है. निशानेबाज तारा शाहदेव ने रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल व उसकी मां कौशल रानी के खिलाफ मारपीट कर विभिन्न तरह से प्रताडि़त करने, मुंह पर बीड़ी का धुआं उड़ाने व जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का मामला हिंदपीढ़ी थाना में दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों मां-बेटा दिल्ली भाग गये थे. 27 अगस्त को उन्हें रांची पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. 28 अगस्त को मां-बेटा को जेल भेज दिया गया था. रंजीत सिंह कोहली वर्तमान में जेल में है, जबकि कौशल रानी जमानत पर जेल से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें