रांची. बुधवार को तड़के कडरू की नयी बस्ती और सेमरटोली के लोगों के लिए करीब डेढ़ घंटे का वक्त दहशत भरा रहा. सुबह करीब चार बजे एक जंगली हाथी इस इलाके में आ धमका और दोनों बस्तियों के ईद-गिर्द घूमता रहा. इस दौरान हाथी ने बलदेव इंदवार (46वर्ष) नामक व्यक्ति को चपेट में ले लिया और कुचल कर उसे मार डाला, जबकि एक अन्य व्यक्ति चामू मंुडा (रिक्शा चालक) को घायल कर दिया. हाथी ने चामू के एक पैर को कुचल दिया, वहीं उसकी पत्नी एतवारी को सूंढ़ से फेंकने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह भागी और अपनी जान बचाने में सफल रही. चामू को परिजन कडरू स्थित नाथ अस्पताल ले गये. वहां मरहम-पट्टी कराने के बाद उसे वापस लाया गया. झाड़ी में छिपकर जान बचायी चामू ने घटना के तीन चार घंटे के बाद भी चामू की आंखों में भय व्याप्त था. चामू ने कहा : सुबह चार बजे हम उठे और घर से बाहर निकले. थोड़ी ही दूर जाने पर अचानक हाथी से सामना हो गया. हम दौड़ कर भागे और घर के पास झाडि़यों में छिप गये. उसी जगह के आसपास एक घंटे तक हाथी घूमता रहा. झाड़ी में छिपे चामू का एक पैर हाथी के पैर से दब गया और पैर का अगला हिस्सा पूरी तरह कुचल गया. इसी बीच हाथी ने चामू की पत्नी एतवारी को देखा और संूढ़ से उसे पकड़ कर फेंकने का प्रयास किया. एतवारी भागी और घर में घुस गयी, जिससे उसकी जान बची. तब तक लगभग पूरी बस्ती के लोग जग चुके थे. लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया था. हाथी ने इसके बाद नया बस्ती का रूख किया.
शहर में घुसा हाथी, एक को मारा, एक घायल
रांची. बुधवार को तड़के कडरू की नयी बस्ती और सेमरटोली के लोगों के लिए करीब डेढ़ घंटे का वक्त दहशत भरा रहा. सुबह करीब चार बजे एक जंगली हाथी इस इलाके में आ धमका और दोनों बस्तियों के ईद-गिर्द घूमता रहा. इस दौरान हाथी ने बलदेव इंदवार (46वर्ष) नामक व्यक्ति को चपेट में ले लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement