13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनपुर युसूफ में दो घर जल कर खाक

सरायरंजन. प्रखंड अंतर्गत किशनपुर युसुफ गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि आग लग जाने के कारण टाट इकरी से बने फूस के दो घर जलकर खाक हो गये. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने प्रभात खबर को अगलगी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि किशनपुर युसुफ गांव निवासी स्व. रामजी महतो की विधवा शांति […]

सरायरंजन. प्रखंड अंतर्गत किशनपुर युसुफ गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि आग लग जाने के कारण टाट इकरी से बने फूस के दो घर जलकर खाक हो गये. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने प्रभात खबर को अगलगी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि किशनपुर युसुफ गांव निवासी स्व. रामजी महतो की विधवा शांति देवी एवं दिनेश महतो की पत्नी आरती देवी के इकरी फूस से बने झोपड़ी का घर में विगत रात्रि अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण फूस के बने घर धू धू कर जलने लगे. घर के परिजनों के द्वारा किये जा रहे शोर सुन जब तक ग्रामीण लोग वहां पहुंचे, तब तक दोनों घर आग की भीषण लपटों की आगोश में आकर जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आपसी सूझबूझ से निजी दमकल चलाकर आसपास के अन्य घरों को जलने से बचाकर आग पर काबू पा लिया. बकौल इस भीषण अग्निकांड में मोसमात शांति देवी व आरती देवी का घर जल जाने से हजारों रुपये मूल्य के सामग्रियों के जलकर नष्ट हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौके पर सीओ अरुण कुमार व राजस्व कर्मी पहुंचे. उन्होंने क्षति का आकलन करने का निर्देश कर्मचारी को दिया. साथ ही पीडि़तों के बीच 42 सौ रुपये नगद व पोलीथीन के अलावे राहत सामग्री देकर सहायता प्रदान किया. दूसरी ओर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद व डा. अरुण कुमार गुप्ता ने पीडि़त परिवार से मिलकर सरकार से आवास सहित उचित मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें