13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई

फोटो नं. 30 कैप्सन-शिक्षिका को दी गयी विदाई बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोशनगंज में सहायक शिक्षिका पुष्पांजलि दास को समारोह पूर्वक सेवानिवृत्त पर विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शेख अख्तर आलम ने करते हुए कहा कि पुष्पांजलि दास के सेवानिवृत्त होने पर कहा कि विद्यालय को उनकी […]

फोटो नं. 30 कैप्सन-शिक्षिका को दी गयी विदाई बलिया बेलौन . बलिया बेलौन क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोशनगंज में सहायक शिक्षिका पुष्पांजलि दास को समारोह पूर्वक सेवानिवृत्त पर विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शेख अख्तर आलम ने करते हुए कहा कि पुष्पांजलि दास के सेवानिवृत्त होने पर कहा कि विद्यालय को उनकी कमी खलेगी. वह जिस स्वभाव से यहां कार्य किये. उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है. साथ ही कहा कि वह बच्चों को जिस प्रेम भावना से पढ़ाती थी. बच्चे काफी इससे प्रभावित होते थे. वहीं संकुल समन्वयक मानव कुमार साह ने कहा कि वह लंबी अवधि से इस विद्यालय में कार्यरत थी. जिससे क्षेत्र के अभिभावकों एवं ग्रामीणों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी थी. उनके सेवानिवृत्त होने से सबों को गम है. इस अवसर पर अपने विदाई समरोह में शिक्षिका पुष्पांजलि दास भावुक हो उठी. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार की ओर से जो प्यार मिला, वह कभी ना भूलेंगे. साथ ही सबों के द्वारा हमेशा सहयोग मिला. महिला होने के नाते सबों ने सम्मान दिया. विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें माला पहना कर शाल भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही कलम, डायरी, छाता, महाभारत, गीता पुस्तक आदि समान देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष संगीता देवी, सचिव मंजू देवी, सहायक शिक्षक संजय कुमार सरकार, शंभु नाथ चौधरी, कुमार राम मोहन सिंह, मनोज कुमार सिंह, बीआरपी मो तसलीम, ग्रामीण तरुण सिंह, चितरंजन दास, कमल प्रसाद दास सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें