फोटो6 एसकेएल 1 व 2 – सदर अस्पताल में खाली पड़ी कुर्सियां.प्रतिनिधि, सरायकेलागुमला जिला के चिकित्सक व आरसीएच पदाधिकारी आरबी चौधरी की हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सरायकेला-खरसावां जिला में सरकारी चिकित्सा व्यवस्था बुधवार को पूरी तरह ठप रही. सदर अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सब सेंटर में भी ओपीडी बंद रहे. चिकित्सकों द्वारा सिर्फ इमरजेंसी सेवा व पोस्टमार्टम कार्य किया गया. इस संंबंध में सिविल सर्जन डॉ हिमांशु प्रसाद बरवार ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर ओपीडी सेवा बंद रखी गयी है. संघ के निर्देश पर ही सरायकेला-खरसावां जिला इकाई आगे की रणनीति तैयार कर आंदोलन करेगा. उन्होंने बताया कि जब तक चिकित्सकों के परिजनों को पूरी सुरक्षा के साथ उचित मुआवजा नहीं दिया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि जिला के चिकित्सक भी काला बिल्ला लगाये हुए हैं.लगातार तीन दिनों से ओपीडी ठप, मरीज हो रहे परेशान. सदर अस्पताल में ओपीडी ठप रहने से मरीजों को काफी परेशानी हुई. इलाज के लिए सरायकेला पहुंचे मरीज हड़ताल के कारण बिना इलाज के ही वापस लौट गये. हड़ताल के कारण ओपीडी की मुख्य कुरसी खाली थी. जबकि चिकित्सक कक्ष में कुर्सियां अपने आका के आने का इंतजार कर रही थी. लगातार तीन दिनों से ओपीडी बंद रहने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज मजबूर होकर प्राइवेट क्लिनिक या झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों की हड़ताल से झोला छाप चिकित्सकों व प्राइवेट क्लिनिकों की चांदी कट रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सदर से लेकर सीएचसी तक के ओपीडी रहे बंद
फोटो6 एसकेएल 1 व 2 – सदर अस्पताल में खाली पड़ी कुर्सियां.प्रतिनिधि, सरायकेलागुमला जिला के चिकित्सक व आरसीएच पदाधिकारी आरबी चौधरी की हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सरायकेला-खरसावां जिला में सरकारी चिकित्सा व्यवस्था बुधवार को पूरी तरह ठप रही. सदर अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सब सेंटर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement