वाशिंगटन : भारत द्वारा बीमा विधेयक पारित किए जाने (जिसके तहत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढाकर 49 प्रतिशत कर दी गई) को उल्लेखनीय कदम करार देते हुए एक अमेरिका बीमा संगठन ने नयी सरकार की आर्थिक सुधार आगे बढाने और इसे नयी ऊर्जा देने कोशिश की प्रशंसा की है.
इंटरनैशनल अफेयर्स आफ द अमेरिकन इंश्योरेंस ऐसोसिएशन (एआइए) के निदेशक स्टीफन एम सिमशैक ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग के सामने कहा ‘सरकार की इस विधेयक के समर्थन में गठबंधन बनाने की क्षमता से स्पष्ट होता है कि भारत सरकार में नयी ऊर्जा आई है.’
सिमशैक ने कहा ‘बीमा क्षेत्र आदि के जरिए आर्थिक वृद्धि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए सरकार ने साफ किया है कि वह भारत की जनता के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार लाएगी.’ उन्होंने कहा कि अब भी निश्चयात्मक रूप से यह कह पाना बहुत जल्दी होगा कि बीमा सुधार पर क्या असर होगा. शुरुआती अनुमानों से संकेत मिलता है कि इस असर बडा और अच्छा होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.