14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस दिन मिलता है अंडा बढ़ जाती है छात्र संख्या!

जमशेदपुर: जिस दिन मध्याह्न् भोजन में अंडा दिया जाता है, उस दिन कुछ विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ जा रही है. इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए ऐसे विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या, उपस्थिति आदि की रिपोर्ट तलब की है. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने मंगलवार […]

जमशेदपुर: जिस दिन मध्याह्न् भोजन में अंडा दिया जाता है, उस दिन कुछ विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ जा रही है. इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए ऐसे विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या, उपस्थिति आदि की रिपोर्ट तलब की है. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में स्कूल चलें-चलायें अभियान, मध्याह्न् भोजन समेत अन्य योजना कार्यो की समीक्षा की.

इस क्रम में उक्त बातें सामने आयी. श्री सिंह ने इस पर आश्चर्य जताया. उन्होंने बताया कि विद्यालयों में औसतन उपस्थिति के आधार पर मध्याह्न् भोजन की राशि आवंटित की जाती है. ऐसे में अंडा वितरण के दिन ही बच्चों की संख्या बढ़ना आश्चर्यजनक है.

अत: इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी गयी, तो संलिप्त लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बैठक में स्कूल चलें-चलायें अभियान की समीक्षा की गयी. इस क्रम में विद्यालयों में अभियान के तहत हुए कुल नामांकन, नामांकित छात्र-छात्रओं की संख्या, एक विद्यालय छोड़ कर दूसरे में गये बच्चों की संख्या, स्कूल छोड़ने का कारण, बुक बैंक की स्थिति, पोशाक वितरण व इस मद की शेष राशि आदि का समुचित ब्योरा डीएसइ ने सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 8 मई को रांची में विभाग की राज्यस्तरीय बैठक बुलायी गयी है. बैठक में नामांकित बच्चों की वास्तविक संख्या समेत विभिन्न विंदुओं पर रिपोर्ट सौंपनी है.

निजी स्कूलों से सरकारी विद्यालयों में गये बच्चे
डीएसइ श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ बच्चों द्वारा निजी स्कूल छोड़ कर सरकारी विद्यालयों में दाखिला लिये जाने की भी सूचना है. इस पर बच्चों द्वारा स्कूल छोड़ने के कारण आदि की भी रिपोर्ट मांगी गयी है. इन सभी बिंदुओं पर 7 मई तक समेकित रिपोर्ट तैयार कर सौंपने के लिए सभी बीइइओ को गुरुगोष्ठी करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सभी बीइइओ, बीपीओ व जेइइ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें