नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने व्यापारियों को दालों की जमाखोरी पर आगाह करते हुए थोक कारोबारियों, मिलों व दालों के आयातकों को अपने गोदामों में इसके भंडारण का ब्योरा देने को कहा है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि सरकार सक्रिय तरीके से बाजार में हस्तक्षेप पर विचार कर रही है.
इसके लिए सरकार दालों का बफर स्टाक बनाएगी और इसे उस समय जारी किया जाएगा जबकि कीमतों को स्थिर करने की जरुरत होगी. अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार सभी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों की निगरानी कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.