नोवामुंडी. टाटा-गुवा पैसेंजर की बोगी नंबर 068441 के शौचालय से मंगलवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव को यात्रियों ने देखा और पुलिस को सूचित किया. शौचालय में शव को देखकर ट्रेन से यात्री नीचे उतर आये. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अधेड़ की मौत कैसे हुई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी मरने के कारणों का खुलासा करने की बात पुलिस कह रही है.