7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन

चक्रधरपुर नगर पर्षद. वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए 62 प्रत्याशियों ने खरीदे परचे चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद अंतर्गत विभिन्न वार्ड से चुनाव लड़ने के लिये पांच मई को 62 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा खरीदा, जबकि तीन उम्मीदवार ने नामांकन परचा दाखिल किया. वार्ड संख्या 12 से चुनाव लड़ने के लिये जया दास, […]

चक्रधरपुर नगर पर्षद. वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए 62 प्रत्याशियों ने खरीदे परचे
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद अंतर्गत विभिन्न वार्ड से चुनाव लड़ने के लिये पांच मई को 62 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा खरीदा, जबकि तीन उम्मीदवार ने नामांकन परचा दाखिल किया.
वार्ड संख्या 12 से चुनाव लड़ने के लिये जया दास, वार्ड 15 से लालजी प्रसाद व सोहराय स्वांसी तथा वार्ड संख्या छह से चुनाव लड़ने के लिये रूबी कौसर ने नामांकन परचा दाखिल किया.
जबकि नीतू देवी ( वार्ड संख्या-6), रंजन कुमार , नौसबा परवानी (वार्ड संख्या-18), ज्योति केरकेट्टा (वार्ड संख्या-22), सोमनाथ रजन (वार्ड संख्या-14), नूर डाडेल (वार्ड संख्या-22), मूमताज बेगम (वार्ड संख्या-18), जोहरा परवीन (वार्ड संख्या-19), मो शोएब (वार्ड संख्या-9), भीमसेन साहु (वार्ड संख्या-1), सुरेंद्र साव (वार्ड संख्या-4), सुबोध पोद्दार (वार्ड संख्या-7), जुसरतुन निशा (वार्ड संख्या-18), ललिता देवी (वार्ड संख्या-20), लाल जी प्रसाद (वार्ड संख्या-15), रीतु मुखी (वार्ड संख्या-16), तरन्नुम नाज (वार्ड संख्या-19), पवित्र मंडल (वार्ड संख्या-1), सोनिया मुर्म (वार्ड संख्या-2), संपा एलिसराजू (वार्ड संख्या-20), लालजी प्रसाद (वार्ड संख्या-20), नितेश नायक (वार्ड संख्या-8), लीला प्रसाद (वार्ड संख्या-3), एस पुष्पा (वार्ड संख्या-12), विरेंद्र राय (वार्ड संख्या-11), संतोषी महतो (वार्ड संख्या-14), मीना महतो (वार्ड संख्या-13), जेशन डोमनिक (वार्ड संख्या-14), तबस्सूम परवीन (वार्ड संख्या-9), सूर्यदेव रवी (वार्ड संख्या-8), पुष्पा तांती (वार्ड संख्या-13), प्रदीप बाघ (वार्ड संख्या-14), कार्लटन शीहन(वार्ड संख्या-14), राधा शर्मा (वार्ड 13), मो जाबिर अंसारी (वार्ड संख्या-9), नंदु बारला (वार्ड संख्या-23), अश्वनी दास (वार्ड संख्या-11), कुसुम रंजनी (वार्ड संख्या-10), मंजू देवी (वार्ड संख्या-5) , अनिल कुमार मिश्र (वार्ड संख्या-9), विश्वास माझी (वार्ड संख्या-23), कमल लाल राम (वार्ड संख्या-8), राजेश कुमार प्रजापति (वार्ड संख्या-4), सुरेंद्र चौधरी (वार्ड संख्या-9), माया रानी (वार्ड संख्या-3), दर्पण (वार्ड संख्या-7), दिनेश कुमार देना (वार्ड संख्या-1), संतोष कुमार (वार्ड संख्या-10), कमला टोप्पो (वार्ड संख्या-1), जेपी शेखर (वार्ड संख्या-11), मनोज नाग (वार्ड संख्या-21), शिवराम रवि (वार्ड संख्या-8), जितेंद्र विश्वकर्मा (वार्ड संख्या-4), अनिल कुमार गुप्ता (वार्ड संख्या-10), निर्मला देवी (वार्ड संख्या-3), पिंकी विश्वकर्मा (वार्ड संख्या-3), चमरु जामुदा (वार्ड संख्या-23), सरोज कसेरा (वार्ड संख्या-7), सुषमा देवी (वार्ड संख्या-19), देवेंद्र प्रसाद गुप्ता (वार्ड संख्या-10), लक्ष्मी कुमारी (वार्ड संख्या-5), अध्यक्ष पद के लिए उमापद बटब्याल, कमलदेव गिरी, तजम्मुल हुसैन, मो शहजाद मंजर ने परचा खरीदा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें