8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्क्‍स रहेंगे प्रासंगिक

छपरा (नगर) : मंगलवार को जिले के विभिन्न संघ संस्थाओं द्वारा महान विचारक, चिंतक कार्ल मार्क्‍स की 197 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस क्रम में जेपी विवि के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में जयंती समारोह मनाया गया. समारोह को संबोधित करते हुए राजनीति विभाग के प्राध्यापक डॉ लालबाबू यादव ने कहा कि कार्ल मार्क्‍स […]

छपरा (नगर) : मंगलवार को जिले के विभिन्न संघ संस्थाओं द्वारा महान विचारक, चिंतक कार्ल मार्क्‍स की 197 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस क्रम में जेपी विवि के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में जयंती समारोह मनाया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए राजनीति विभाग के प्राध्यापक डॉ लालबाबू यादव ने कहा कि कार्ल मार्क्‍स विश्व के ऐसे विचारक थे, जिन्होंने मानव सभ्यता के इतिहास का मार्क्‍सवादी वैज्ञानिक विेषण करते हुए यह भविष्यवाणी की थी कि जब तक दुनिया में शोषण-दमन जारी रहेगा मार्क्‍स के विचार प्रासंगिक बने रहेंगे.
डॉ यादव ने कहा कि मार्क्‍स 1860 में रचित पुस्तक कैपिटल में दिये गये अतिरिक्त मूल्य का सिद्धांत दुनिया भर की मार्क्‍सवादी पार्टियां अनुसरण करती है. उन्होंने युवाओं से भी विषमता आधारित समाज को समाप्त करने के लिये संघर्ष करने का आह्वान किया. सभा को डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सहित कई शिक्षक व छात्रों ने अपने विचार रखे.
राजेंद्र कॉलेज में हुई संगोष्ठी : उधर, राजेंद्र कॉलेज की डिबेटिंग सोसाइटी द्वारा कार्ल मार्क्‍स की विचारधारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सोसाइटी के संयोजक डॉ गजेंद्र कुमार ने कहा कि मार्क्‍स की विचारधारा में हम सुकरात, अरस्तु, प्लेटो की विचारधारा को भी देख सकते हैं. संगोष्ठी को डॉ विभू कुमार, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, संस्कृत के प्राध्यापक टुनटुन प्रसाद यादव के साथ ही छात्र-छात्राओं ने भी संबोधित किया.
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन : छात्र संगठन एसएफआइ ने कार्ल मार्क्‍स की जयंती के मौके पर राजेंद्र कॉलेज परिसर में शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मार्क्‍स के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गयी. प्रशिक्षण शिविर में छात्रों ने मुख्य रूप से समाजवादी विचारधाराओं की जानकारी ली.
अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन एसएफआइ के जिलाध्यक्ष विकास तिवारी ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत एसएफआइ के जिला सचिव शैलेंद्र यादव ने किया. शिविर में कल्पनाथ राम, दिव्यांशु कुमार, अभिषेक आर्यन, रोहित सिंह, राहुल कुमार, निकिता कुमारी, चंदन सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें