-टाटा एस गाड़ी में दक्षिण कोलकाता से बागनान लौट रही थी महिला-अन्य साथियों के साथ बातों में मग्न होने के कारण शेड के किनारे लटका था हाथ-एक लॉरी के उस वाहन को घिस कर चले जाने के कारण सड़क पर कटकर गिरा हाथ-गंभीर हालत में महिला को ले जाया गया अस्पताल, पीछे से कटा हाथ लेकर अस्पताल पहुंचे स्थानीय लोगकोलकाता. अपने सहकर्मियों के साथ बातों में मग्न एक महिला का सड़क दुर्घटना में हाथ कट कर शरीर से अलग हो गया. घटना मंगलवार शाम 4.30 बजे के करीब बेहला चौरास्ता के पास घटी. महिला का नाम सुपर्णा रॉय (45) है. वह हावड़ा के बागनान की रहने वाली है. उस गाड़ी में सवार अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि टाटा एस गाड़ी में वह अपने अन्य साथियों के साथ सवार थी. उसकी गाड़ी दक्षिण 24 परगना से बेहला के रास्ते हावड़ा आ रही थी. महिला उस गाड़ी में अपने साथियों के साथ बातें कर रही थी, लेकिन उसका एक हाथ गाड़ी के शेड के किनारे लटका हुआ था. जैसे ही डायमंड हार्बर रोड में बेहला चौरास्ता के पास जैसे ही उसकी गाड़ी पहुंची, उसी समय एक लॉरी पीछे से उस गाड़ी को घसीटते हुए आगे निकल गया. इसमें महिला का बायां हाथ शरीर से अलग होकर गिर पड़ा. तत्काल उसे गंभीर हालत में विद्यासागर अस्पताल पहुंचाया गया गया. वहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां से चिकित्सकों ने उस महिला को एनआरएस अस्पताल में भेज दिया है. इधर सड़क पर गिरे हाथ को लेकर पुलिस की मदद से स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों की टीम महिला के शरीर से कटा हाथ को जोड़ने की कोशिश कर रही है. फिलहाल उसके शरीर में हाथ को जोड़ा नहीं जा सका है.
Advertisement
हादसे में कटकर सड़क पर गिरा हाथ
-टाटा एस गाड़ी में दक्षिण कोलकाता से बागनान लौट रही थी महिला-अन्य साथियों के साथ बातों में मग्न होने के कारण शेड के किनारे लटका था हाथ-एक लॉरी के उस वाहन को घिस कर चले जाने के कारण सड़क पर कटकर गिरा हाथ-गंभीर हालत में महिला को ले जाया गया अस्पताल, पीछे से कटा हाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement