-बऊबाजार में एक होटल में आकर रुका था युवक-संदेह होने पर पुलिस को दी गयी थी सूचना-गिरफ्तार आरोपी के पास से 25 ग्राम कोकीन जब्तकोलकाता. गुप्त जानकारी के आधार पर बऊबाजार थाने की पुलिस ने लाखों रुपये कीमत के कोकीन के साथ एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम एनियेथ बेसी (26) है. उसके पास से पुलिस को 25 ग्राम कोकीन मिली है. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह मूलत: नाइजेरिया का रहने वाला है और गत जुलाई महीने में छात्र विसा के जरिये नाइजीरिया से दिल्ली आया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली से महानगर आकर यहां बऊबाजार इलाके के एक होटल में वह आकर रुका था. मुकबिरों से पता चला कि इस व्यक्ति के पास कुछ संदिग्ध सामान है. इसके बाद उस होटल में तलाशी ली गयी और उस नाइजीरियन के पास से पुलिस को 25 ग्राम कोकीन मिला. जब्त कोकीन की कीमत 25 लाख रुपये के करीब बतायी गयी है. पुलिस को शक है कि वर्ष 2012 में कुछ नाइजीरियन महानगर में ड्रग्स की सप्लाइ करने आये थे और इंटाली इलाके में गिरफ्तार हुए थे. यह उसी गिरोह का सदस्य है और महानगर में यह कोकीन की सप्लाई करने के लिए ही यहां आया था. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक छात्र विजा पुलिस को मिला है. उससे पूछताछ जारी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
25 लाख रुपये कोकीन के साथ बऊबाजार से दबोचा गया नाइजीरियन
-बऊबाजार में एक होटल में आकर रुका था युवक-संदेह होने पर पुलिस को दी गयी थी सूचना-गिरफ्तार आरोपी के पास से 25 ग्राम कोकीन जब्तकोलकाता. गुप्त जानकारी के आधार पर बऊबाजार थाने की पुलिस ने लाखों रुपये कीमत के कोकीन के साथ एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम एनियेथ बेसी (26) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement