संवाददाता.पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल चल रही है. इसको सुलझाने के बजाय मुख्यमंत्री दिल्ली चले गये हैं. उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण राज्य के 80 हजार विद्यालयों में ताले लटके है. इससे बेखबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए महाठगबंधन के लिए दिल्ली चले गये. उन्होंने कहा कि चार लाख नियोजित शिक्षक मांगों को लेकर पिछले नौ अप्रैल से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसके कारण लगभग ढाई करोड़ बच्चे-बच्चियों की पठन-पाठन व्यवस्था पूरी तरह ठप है. इसके साथ ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य बंद हो गया है. इसके कारण आगे की कक्षाओं में नामांकन और सत्र में विलंब होगा. भाजपा की टीम जायेगी बेलदारीचकभाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा योगेंद्र पासवान के नेतृत्व में त्रिसदस्यीय जांच टीम छह मई को जिले के पुनपुन प्रखंड के बेलदारीचक में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर प्रशासन द्वारा मारपीट की जांच करेगी. पासवान ने बताया कि जांच टीम में उनके अलावा शिवा कुमार मांझी और पूर्व डीजीपी व पार्टी के नेता आषीष रंजन सिन्हा भी शामिल हैं । ज्ञातव्य है कि पुलिस और प्रषासन के अधिकारियों ने बेलदारीचक गांव में रह रहे अनुसूचित जाति के दर्जनों लोगों की झोपडि़यों को ध्वस्त कर दिया था.
BREAKING NEWS
स्कूलों में लटका ताला और सीएम चले दिल्ली : मंगल
संवाददाता.पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल चल रही है. इसको सुलझाने के बजाय मुख्यमंत्री दिल्ली चले गये हैं. उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण राज्य के 80 हजार विद्यालयों में ताले लटके है. इससे बेखबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए महाठगबंधन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement