फोटो : माधव. 49अहियापुर सहवाजपुर गांव का मामला- आधा दर्जन फाइनेंस कंपनी और गांव की महिलाओं से लिया था पैसा- पुलिस ने कराया दोनों के बीच समझौतामुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर लीची बगान में मंगलवार की सुबह दर्जनों महिलाएं जगदीश उपाध्याय के घर बकाया पैसों की वसूली करने पहुंच गयीं. वहां हंगामा करने लगीं. यह देख जगदीश उपाध्याय ने अहियापुर थाना को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे दारोगा विश्व मोहन चौधरी ने दोनों पक्षों में समझौता करवा कर मामला शांत कराया. बताया जाता है कि जगदीश उपाध्याय की पत्नी राम दुलारी देवी ने आधा दर्जन फाइनेंस कंपनी और गांव की महिलाओं से लगभग साढ़े चार लाख रुपये उधार लिये थे. लेकिन, समय पर उधार चुकता नहीं करने पर मंगलवार की सुबह दर्जनों महिलाएं उनके घर आ धमकीं और पैसों की मांग करने लगीं. बताया जाता है कि पुलिस ने जगदीश की पत्नी रामदुलारी देवी को बकायदारों को माहवार पैसों का भुगतान करने को कहा गया है. जानकारी हो कि दो साल पहले रामदुलारी देवी ने विभिन्न फाइनेंस कंपनी और गांव की दर्जनों महिलाओं से बिजनेस करने के लिए पैसे लिये थे. यह रकम कुल मिलाकर साढ़े चार लाख रुपये होती है. रामदुलारी का कहना था कि वह एक बार में पैसा देने में असमर्थ है. वह किस्त में लोगों को वापस करेगी.
Advertisement
बकाया वसूने पहुंचीं दर्जनों महिलाएं, हंगामा
फोटो : माधव. 49अहियापुर सहवाजपुर गांव का मामला- आधा दर्जन फाइनेंस कंपनी और गांव की महिलाओं से लिया था पैसा- पुलिस ने कराया दोनों के बीच समझौतामुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर लीची बगान में मंगलवार की सुबह दर्जनों महिलाएं जगदीश उपाध्याय के घर बकाया पैसों की वसूली करने पहुंच गयीं. वहां हंगामा करने लगीं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement