22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने किया सामूहिक उपवास

फोटो:1-सामूहिक उपवास पर बैठे नियोजित शिक्षक वेतनमान मिलने तक जारी रहेगी हड़तालप्रतिनिधि, अररियानियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर जिले के नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय सामूहिक उपवास किया. उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक सरकार […]

फोटो:1-सामूहिक उपवास पर बैठे नियोजित शिक्षक वेतनमान मिलने तक जारी रहेगी हड़तालप्रतिनिधि, अररियानियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर जिले के नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय सामूहिक उपवास किया. उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं देती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इसके अलावा महासंघ के आह्वान पर अन्य कार्यक्रम भी विधिवत चलते रहेंगे. शिक्षकों ने अपनी न्यायोचित मांगों के प्रति जनप्रतिनिधियों व समाज से सहयोग करने की अपील की. जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 27 वें दिन भी सफल रही. हड़ताल को गति प्रदान करने एवं सोयी हुई सरकार को जगाने के उद्देश्य से संघ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हंै. उपवास कार्यक्रम में जिला संघ के उपाध्यक्ष इमरान आलम, कोषाध्यक्ष शम्स रेजा, गंगा प्रसाद मुखिया, शहजाद आलम, मगफूर आलम, जफर रहमानी, मधु कुमारी, सुनीता कुमारी, अंजु कुमारी, अकमल हुसैन, नजीर हुसैन, इसराइल, अबरार आलम, सत्येंद्र रजक, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार हिमांशु, जयवर्द्धन, रंजीत कुमार, अशोक पासवान, राजेश पासवान, अब्दुर्रहमान, नसीम अख्तर, रॉबिन ऋषिदेव के अलावा फारबिसगंज, जोकीहाट, भरगामा, नरपतगंज, पलासी, रानीगंज, सिकटी व कुर्साकांटा के शिक्षक नेता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें