17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-ऑटो की टक्कर में दो मरे

तीन घायलअररिया-जोकीहाट मार्ग पर पनार पुल के पास हुआ हादसामृत दोनों लोग ऑटो पर थे सवार, बस की टक्कर से ऑटो के उड़ गये परखचेफोटो:9 – मृतक मुन्ना सिंह का शवफोटो:10 – मृतक दिलीप साह का शव फोटो:13 – रोते बिलखते मृतक के परिजन प्रतिनिधि, अररियाअररिया-जोकीहाट मार्ग पर पनार पुल के पास मंगलवार को बस […]

तीन घायलअररिया-जोकीहाट मार्ग पर पनार पुल के पास हुआ हादसामृत दोनों लोग ऑटो पर थे सवार, बस की टक्कर से ऑटो के उड़ गये परखचेफोटो:9 – मृतक मुन्ना सिंह का शवफोटो:10 – मृतक दिलीप साह का शव फोटो:13 – रोते बिलखते मृतक के परिजन प्रतिनिधि, अररियाअररिया-जोकीहाट मार्ग पर पनार पुल के पास मंगलवार को बस व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं ऑटो में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया और ऑटो व बस को जब्त कर लिया. दोनों वाहनों के चालक फरार हैं. मृत लोगों में मुन्ना कुमार सिंह व दिलीप साह हैं, जो कुर्साकांटा के रहनेवाले बताये जाते हैं. घायलों में जमुआ निवासी हजरत और कुआंपोखर सिकटी की मालो देवी व कलानंद राय हैं. इनमें हजरत की हालत नाजुक बतायी जा रही है. उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. परिजनों की चीत्कार से गमगीन हुआ अस्पताल परिसरऑटो पर सवार होकर सभी लोग कुर्साकांटा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बस, जो किशनगंज से कटिहार जा रही थी, ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि ऑटो के परखचे उड़ गये व वह सड़क के किनारे जा पलटा. घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मो सफिउल्लाह, पुअनि उमेश कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही सभी घायलों व मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवायी. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों की चीत्कार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें