विद्यापतिनगर. मागों को लेकर मंगलवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के निकट मोहिउद्दीननगर-दलसिंहसराय सड़क पर अनशन कर सड़क जाम कर दिया़ अनशनकारियों में जिला पार्षद सह अखिल भारतीय कृषक ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ब्रजकिशोर सिंह चौहान, भाकपा माले के शिवजी राय एवं जगदीश राय शामिल थे. आयोजित सभा की अध्यक्षता ब्रजकिशोर सिंह चौहान की. उन्होंने कहा कि बार-बार आंदोलन के बावजूद स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे बैठी है़ खेत जोतने वाले फसल क्षति मुआवजा से वंचित किये जा रहे हैं़ एससी वर्ग के बच्चों को कई साल से छात्रवृत्ति से वंचित किया जा रहा है़ वृद्घा पेंशन की राशि का वितरण नहीं किया जा रहा है़ कन्या विवाह, कबीर अंत्येष्ठि एवं राष्ट्रीय पारिवारिक योजना की राशि अब तक उपलब्ध नहीं करायी जा रही है़ इसके अलवा कई विषयों पर चार्च की गयी. उन्होंने कहा कि हमारी चार सूत्री मांग की पूर्ति होने तक अनशन एवं सड़क जाम जारी रहेगा. सभा को शिवजी राय एवं जगदीश राय ने भी संबोधित किया़ जाम के करण छात्रों व लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. समाचार प्रेषण तक जाम स्थल पर किसी भी अधिकारी के आने की सूचना नहीं है.
Advertisement
भाकपा माले ने अनशन के साथ सड़क जाम किया
विद्यापतिनगर. मागों को लेकर मंगलवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के निकट मोहिउद्दीननगर-दलसिंहसराय सड़क पर अनशन कर सड़क जाम कर दिया़ अनशनकारियों में जिला पार्षद सह अखिल भारतीय कृषक ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ब्रजकिशोर सिंह चौहान, भाकपा माले के शिवजी राय एवं जगदीश राय शामिल थे. आयोजित सभा की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement