बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कंगना रनाउत का हाल ही में 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उनकी अभिनीत फिल्म ‘क्वीन’ के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कंगना ने इस खुशी को बॉलीवुड स्टार्स के साथ बांटा और उनकी इस पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.
कंगना की पार्टी में फिल्म ‘फैशन’ में उनकी को-स्टार रह चुकी ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुई. पार्टी में दोनों की दोस्ती लोगों का ध्यान खींच रही थी. ऐसे में पत्रकारों ने भी अपने कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद की ली.
आपको बता दें कि फिल्म ‘फैशन’ के लिए दोनों ही अभिनेित्रयों को वर्ष 2008 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. दोनों की दोस्ती उसी समय से चली आ रही है जो अभी तक कायम है. हाल ही प्रियंका ने भी महिला केंद्रितफिल्म ‘मैरीकोम’ में काम किया था. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की खासा तारीफ भी की थी.
कंगना की पार्टी में विद्या बालन, वरुण धवन, श्रद्दा कपूर, आमिर खान, फराह खान, दर्शन कुमार, सोनू सूद, इमरान खान, संजय लीला भंसाली जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां मौजूद थी. वहीं कंगना और प्रियंका की दोस्ती को देखकर ऐसा लग रहा था कि दोनों अपनी दोस्ती को एक नये स्तर तक ले जाना चाहते हैं.