घटना थाना क्षेत्र के सेमुआपुर गांव कीप्रतिनिधि, डुमरियाघाटथाना क्षेत्र के सेम्भुआपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी़ वहीं हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए क्षत-विक्षत शव को एक पेड़ पर लटका दुष्कर्मी फरार हो गये़ घटना सोमवार रात की है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची डुमरियाघाट पुलिस ने शव को पेड़ से उतार अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया़घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेम्भुआपुर पंचायत के गौरी सहनी के सोलह वर्षीय पुत्री गुडि़या दैनिक क्रिया से निवृत्त होने के लिए घर से बाहर गयी थी. उसी दौरान दुष्कर्मी उसे उठा कर सेम्भुआपुर चंवर में ले गये और सामूहिक रेप कर लड़की की गला दबा हत्या कर दी. उसके बाद शव को छोटे शीशम के पेड़ में उसके दुपट्टे के सहारे लटका दिया गया़ उधर, मृतका मां और भाई दोनों रात भर उसे खोजते रहे़ मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने पेड़ से लटकते शव को देख पुलिस को सूचना दी. कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा लड़की के साथ गयी सेम्भुआपुर निवासी विश्वनाथ सहनी के पुत्री बबीता देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है़ वहीं मृतका कीमां सुकनी देवी और पिता गौरी सहनी का रोते-रोते हाल बेहाल है़ दोनों अपनी पुत्री की हत्या के लिए गांव के ही विश्वनाथ सहनी की पुत्री बबिता और सविता को जिम्मेदार मानते हैं़ मृतका के मां के मुताबिक बबीता और सविता ने ही गुडि़या को बहला कर घर से बाहर ले गयी थी.
Advertisement
गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया
घटना थाना क्षेत्र के सेमुआपुर गांव कीप्रतिनिधि, डुमरियाघाटथाना क्षेत्र के सेम्भुआपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी़ वहीं हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए क्षत-विक्षत शव को एक पेड़ पर लटका दुष्कर्मी फरार हो गये़ घटना सोमवार रात की है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची डुमरियाघाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement