23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साउदी ने मैकुलम की आक्रामक कप्तानी की तारीफ की

मुंबई : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने ब्रैंडन मैकुलम की आक्रामक नेतृत्वशैली के लिये तारीफ करते हुए कहा कि कीवी टीम के कप्तान ने विश्व क्रिकेट में नये मानदंड स्थापित किये हैं जिसका दूसरा अनुसरण कर रहे हैं. इस 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, उसने खेल को बदल दिया और अन्य टीमें […]

मुंबई : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने ब्रैंडन मैकुलम की आक्रामक नेतृत्वशैली के लिये तारीफ करते हुए कहा कि कीवी टीम के कप्तान ने विश्व क्रिकेट में नये मानदंड स्थापित किये हैं जिसका दूसरा अनुसरण कर रहे हैं.

इस 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, उसने खेल को बदल दिया और अन्य टीमें भी ब्रैंडन जैसे हमलावर तेवर अपनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कप्तानी में कुछ मानदंड स्थापित किये हैं जिनका दूसरा अनुसरण कर रहे हैं. ब्रैंडन जिस तरह से आक्रामक मानसिकता के साथ चल रहा है अन्य उसको अपना रहे हैं. विश्व कप में नौ मैचों में 15 विकेट लेने वाले साउथी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को आगे बढाने का श्रेय मैकुलम को दिया. न्यूजीलैंड विश्व कप में उप विजेता रहा था.

साउथी ने कहा, आज न्यूजीलैंड क्रिकेट जहां है, उसका श्रेय उनकी कप्तानी, उनके तेजतर्रार प्रकृति और खिलाडियों को अच्छी तरह से व्यवस्थित करने के उनके कौशल को जाता है. उनका मानव प्रबंधन बेजोड है. वह टीम में आक्रामकता लेकर आये उसी की वजह से आज टीम इस मुकाम पर है.
विश्व कप में साउथी ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ खतरनाक जोडी बनायी थी. बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक विकेट लिये थे. साउथी ने कहा कि उनके देश में तेज गेंदबाजी का परिदृश्य इस समय अच्छा दिख रहा है. आईपीएल में राजस्थान रायल्स की तरफ से खेलने वाले साउथी ने कहा, मेरा मानना है कि अभी यह बहुत अच्छी स्थिति में है. कई युवा गेंदबाज आ रहे हैं और हमारे पास तेज गेंदबाजी में कई अच्छी प्रतिभाएं हैं.
विश्व कप तक न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच रहे शेन बांड के योगदान के बारे में साउथी ने कहा कि टीम के युवा तेज गेंदबाज भाग्यशाली रहे कि उन्हें एक समय दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज ने गुर सिखाये. साउथी ने कहा, उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभायी.
हम भाग्यशाली थे कि हमें अपनी युवावस्था में उन जैसा मेंटर मिला. वह जब टीम के साथ थे तो लड़कों ने उनसे काफी कुछ सीखा. इससे उन्हें आने वाले वर्षों में भी काफी फायदा मिलेगा. उन्नीस साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ नेपियर में अपने पदार्पण मैच में 55 रन देकर पांच विकेट लेने वाले साउथी ने अब तक टेस्ट मैचों 136 विकेट लिये हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा सुधार करने पर ध्यान देते हैं.
साउथी ने कहा, मैं हमेशा बेहतर करने की कोशिश करता हूं. जब आप कुछ अच्छे परिणाम हासिल करते हो तो अच्छा लगता है. नई गेंद के अपने साथी बोल्ट के बारे में साउथी ने कहा कि वह एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं. उन्होंने कहा, हमारा दायें और बायें हाथ का संयोजन है और हम एक दूसरे का उत्साह बढाते हैं.
सौभाग्य से हम दोनों स्विंग कर लेते हैं. यह किसी भी परिस्थिति में बहुत बड़ा हथियार होता है. हम एक दोनों एक दूसरे को और एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह से समझते हैं. यदि हमें स्विंग मिलती है तो हम और खतरनाक बन जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें