श्रीनगर : पुलिस ने कश्मीरी पंडितों के लिए अलग बस्तियां बसाने की प्रस्तावित योजना के खिलाफ यहां सिविल सचिवालय में जुलूस निकालने की कोशिश करने पर निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद को आज हिरासत में ले लिया.राशिद ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर प्रस्तावित योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बटमालू से सिविल सचिवालय की ओर जुलूस निकाला.
विधायक जैसे की अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मुख्यालय पहुंचे, पुलिस ने उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया. उन्हें शहीदगंज पुलिस थाने में रखा गया. पुलिस का एक दल राशिद को बाद में जवाहर नगर स्थित उनके आवास पर ले गया.पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विधायक को रिहा कर दिया गया है लेकिन राशिद ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
हिरासत में रखे जाने से पहले राशिद ने संवाददाताओं से कहा कि वह पंडितों की वापसी के खिलाफ नहीं हैं बल्कि वह उनके लिए अलग बस्तियां बनाने के विरुद्ध हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ हम अलग बस्तियां बसाने के खिलाफ हैं। हम पंडितों की वापसी का स्वागत करते हैं लेकिन उन्हें अपने मूल स्थानों पर बसना चाहिए.’’