चंडीगढ़ : पंजाब व हरियाणा हाइकोर्ट की एक पीठ ने सोमवार को मोगा बस छेड़छाड़ मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया. यह वही मामला है, जिसमें कथित तौर पर बस से फेंके जाने के बाद एक किशोरी की मौत हो गयी है. जिस ऑर्बिट एविएशन की बस में हादसा हुआ, उसके मालिक मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के रिश्तेदार हैं.
सोमवार को जस्टिस सतीश कुमार मित्तल व हरिंदर सिंह सिद्धू की खंडपीठ ने मामले से हाथ खींचते हुए किसी अन्य पीठ को सौंपने के लिए चीफ जस्टिस के पास भेज दिया. मामले की सुनवाई से हटने का कोई कारण नहीं बताया गया. मामले की सुनवाई मंगलवार को हो सकती है.
चलती बस में महिला से छेड़छाड़ : लुधियाना. खन्ना में महिला (35) से चलती बस में कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला फिर सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, महिला मंडी गोबिंदगढ़ से लुधियाना की निजी बस में सवार हुई, जिसके बाद यह घटना घटित हुई.
क्या कहा पुलिस ने
पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि उसके बराबर में बैठे व्यक्ति ने उससे छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. उसने बस के परिचालक से इसकी शिकायत की, जिसके बाद आरोपी की सीट बदल दी गयी, लेकिन वह कथित तौर पर भद्दी फब्बियां कसता रहा. महिला ने कथित आरोपी को थप्पड़ भी जड़ा, जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष थी. आरोपित अगले स्टॉप पर बस से उतर कर चला गया. वहीं, लुधियाना रेंज के उपमहानिरीक्षक एनएस ढिल्लो ने बताया कि महिला की शिकायत पर बस के चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया गया है.