नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एशियाई विकास बैंक (एडीबी) को और बडा और बेहतर बनाने पर जोर दिया और कहा कि बैंक के लिये 2020 तक 20 अरब डालर के सालाना कारोबार का लक्ष्य करना चाहिए. वित्त मंत्री ने इसके साथ ही भारत में स्मार्ट सिटी, औद्योगिक गलियारों व रेलवे के विकास के साथ मेक-इन-इंडिया और स्किल इंडिया अभियान सहित सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के समर्थन का भी आह्वान किया.
जेटली ने कहा कि भारत एडीबी का सबसे बडा ग्राहक है. अब हमें इस भागीदारी को नये स्तर पर ले जाने की जरुरत है. वित्त मंत्री ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि एडीबी को परंपरागत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के अलावा स्मार्ट सिटी, औद्योगिक गलियारे, रेल परिवहन और विनिर्माण व रोजगार सृजन में मेक इन इंडिया व स्किल इंडिया जैसी पहलों के जरिये भारत के साथ अपनी भागीदारी बढानी चाहिए.
जेटली ने अजरबैजान के बाकू शहर में एडीबी की 48वीं सालाना बैठक के पहले व्यापारिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘एडीबी को 2020 तक कम से कम 20 अरब डालर के कारोबार का लक्ष्य करना चाहिए. 20 तक 20 हमारा कारपोरेट लक्ष्य, मंत्र होना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि एडीबी को न केवल बडा बनाने की जरुरत है, बल्कि यह बहुपक्षीय विकास बैंकों के मामले में एक बेहतर मॉडल भी होना चाहिए.
वित्त मंत्री ने कहा कि 2015 और 2016 में भारत की वृद्धि दर 7.5 से 8 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. यह देश में वृद्धि की आकर्षक संभावनाओं की पुष्टि करती है. ‘हमारी सरकार ने एक साल से भी कम समय में अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कई कदम उठाए हैं.”हमारा लक्ष्य भारतीय अर्थव्यवस्था को ऊंची व स्थिर वृद्धि की राह पर रखना है. इसके लिए हम बुनियादी ढांचा विकास, कौशल विकास, कारोबार में सुगमता और आर्थिक सुधारों के अलावा वृहद सामाजिक सुरक्षा दायरा व राजकोषीय अनुशासन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.