बिहपुर: झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में सोमवार की शाम जमीन विवाद को लेकर पवन कुमार राय (45) को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. गोली पवन के बायें पैर में लगी है.
घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी प्रभारी कौशल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को बिहपुर पीएचसी भेजा.
प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर पवन का चचेरे भाइयों से विवाद चल रहा है. पवन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी थी. अनिल राय, राजेश राय, जयचंद राय व सुबोध राय के नाम सामने आ रहे हैं. ओपी प्रभारी कौशल कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.