17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंपरोधी हों हमारे भी घर-मकान :सीएम

बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर में सोमवार को आयोजित बुद्ध के 2559वें जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेपाल में भूकंप से हुई बरबादी से सबक लेते हुए हमें भी अपने घर-मकान का निर्माण भूकंपरोधी तकनीक से कराना चाहिए. इसके लिए उन्होंने जापान का उदाहरण देते हुए उससे सीख लेने की सलाह […]

बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर में सोमवार को आयोजित बुद्ध के 2559वें जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेपाल में भूकंप से हुई बरबादी से सबक लेते हुए हमें भी अपने घर-मकान का निर्माण भूकंपरोधी तकनीक से कराना चाहिए. इसके लिए उन्होंने जापान का उदाहरण देते हुए उससे सीख लेने की सलाह दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों को भूकंप के दौरान बचाव के तरीकों से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने भूकंप से बिहार में हुए नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया.

पिछले दिनों चक्रवात व ओलावृष्टि के कारण फसलों के नुकसान के बदले किसानों को मुआवजा देने व ध्वस्त मकानों के निर्माण के लिए मदद करने की भी बात कही. बुद्ध के त्रिविध दिवस (जन्म, संबोधि प्राप्ति व महापरिनिर्वाण) के अवसर पर सीएम ने लोगों से अपील की कि अहिंसा व प्रेम के रास्ते को अपना कर ही मुक्ति प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने संकट की घड़ी में एक एक-दूसरे का सहयोग करने का आह्वान किया.

सीएम ने कहा कि जापान में आये सुनामी के बाद भी सभी ने महाबोधि मंदिर में शांति प्रार्थना की थी. आज हम नेपाल व बिहार में भूकंप से पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए विशेष प्रार्थना कर रहे हैं. नेपाल को हरसंभव सहयोग का प्रयास किया जा रहा है.

इसके बाद उन्होंने जयंती समारोह में शामिल सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया व पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित बुद्ध जयंती समारोह की चर्चा की. इस अवसर पर महाबोधि मंदिर परिसर में जीर्णोद्धार की जानेवाली अशोका रेलिंग का शिलान्यास भी किया.

इस दौरान बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) की ओर से डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सीएम को नेपाल के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए 21 लाख रुपये का चेक सौंपा. जयंती समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री ने दीप जला कर की. इसके बाद थेरावाद व महायान परंपरा से भिक्षुओं ने सूत्रपाठ व भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की. जयंती समारोह में मंत्री विनोद प्रसाद यादव, विधान पार्षद अनुज सिंह, विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव, ज्योति मांझी व अन्य शामिल हुए.

सपत्नीक डॉक्टर की वापसी चुनौती

गया. बोधगया में आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपहृत डॉ पंकज कुमार गुप्ता के परिजन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व कुछ डॉक्टर मिले. परिजनों में शामिल रहे डॉक्टर के भाई नीरज गुप्ता, सुरेंद्र भदानी व मनीष भदानी को सीएम ने सांत्वना दी और धैर्य बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से डॉक्टर व उनकी पत्नी की सकुशल वापसी की पुरजोर कोशिश हो रही है.

सरकार व प्रशासन के लिए यह चुनौती है और सरकार इस पर गंभीर है. डीजीपी लगातार मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जहां से जो भी सूचनाएं मिल रही हैं, उन पर त्वरित जांच की जा रही है. उन्होंने परिजनों से अपील की कि उनके पास किसी तरह की सूचना है, तो जांच के दृष्टिकोण से उसे पुलिस से शेयर करें. परिजनों व उनसे जुड़े लोगों का जब तक सहयोग नहीं मिलेगा, पुलिस सफल नहीं हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें