Advertisement
पेंशन देने में मनमानी का लोगों ने किया विरोध
सरकारी योजनाओं में कर रहे अनदेखी चेवाड़ा : पेंशन से वंचित सयानी पंचायत के बेलछी करंडे गांव के ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है. ग्रामीणों ने मुखिया पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. बेलछी के शिव कुमार,प्रयाग दास,समीर,जगदीश मांझी,मुनेश्वरी देवी ने बताया कि पिछले तीन माह से मुखिया द्वारा पेंशन की राशि नहीं दी गयी […]
सरकारी योजनाओं में कर रहे अनदेखी
चेवाड़ा : पेंशन से वंचित सयानी पंचायत के बेलछी करंडे गांव के ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है. ग्रामीणों ने मुखिया पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. बेलछी के शिव कुमार,प्रयाग दास,समीर,जगदीश मांझी,मुनेश्वरी देवी ने बताया कि पिछले तीन माह से मुखिया द्वारा पेंशन की राशि नहीं दी गयी है.
उन्होंने बताया कि हमलोगों का जीने का एकमात्र सहारा पेंशन ही है. उन्होंने बताया कि मुखिया सिर्फ अपने ही गांव के लोगों को लाभ देने में लगे रहते हैं.
अपने गांव के लोगों को मुखिया 50 की उम्र में हीं पेंशन प्रदान कर रहे हैं जबकि दूसरे गांवों के 65 वर्ष के वृद्ध भी वंचित है. विकास कार्यो में भी सौतेला व्यवहार किया जाता है. इस संबंध में मुखिया नरेश चौधरी ने बताया कि जितनी राशि का आवंटन प्राप्त हुआ है उतना वितरण कर दिया गया है.
उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. किसी के साथ पक्षपात नहीं किया गया है. सभी गांवों में एक समान विकास किया गया है तथा पेंशन प्राप्त करने वालों में एक भी लाभुक 60 वर्ष से कम के नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement