10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरगनिया रेलखंड पर 110 की रफ्तार से दौड़ रहीं ट्रेनें

समसतीपुर : सीतामढ़ी-बैरगनिया रेलखंड पर 110 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें अब दौड़ने लगी हैं. रेल प्रशासन ने इसकी तैयारी के लिये कई तकनीकी कमी को दूर करते हुए इसे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर एक प्लान बनाया था जो जनवरी 2015 से इसे अमल में लाया गया. सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी जफर आजम […]

समसतीपुर : सीतामढ़ी-बैरगनिया रेलखंड पर 110 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें अब दौड़ने लगी हैं. रेल प्रशासन ने इसकी तैयारी के लिये कई तकनीकी कमी को दूर करते हुए इसे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर एक प्लान बनाया था जो जनवरी 2015 से इसे अमल में लाया गया.

सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि जनवरी से मार्च के बीच मंडल के कई रेलखंडों की जांच की गयी इसमें आ रही तकनीकी गड़बड़ियों को दूर कर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ायी गयी है जिससे यात्रियों को कम समय ज्यादा दूरी सफर करने में आसानी हो रही है. इसमें बैरगनिया-छोड़ादानों रेलखंड पर 60 किमी की रफ्तार से बढ़ाकर 80 किमी की रफ्तार की गति की गयी है.

इसी तरह सीतामढी बैरगनियां रेलखंड में 100 से बढ़ाकर 110 किलोमीटर की रफ्तार की गति को बढ़ाया गया है. बताया कि दरभंगा से जयनगर रेलखंड पर 15 से बढ़ाकर 30 किमी की रफ्तार बढ़ायी गयी है. मीडिया प्रभारी ने बताया कि सीनियर कोर्डिनेशन महबूब आलम के अलावा परिचालन विभाग के सीनियर डीओएम बीके दास आदि ने इस काम को किया है. उन्होंने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देना रेल प्रशासन की पहली प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें