मुङो प्रभात खबर के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि सचिवालय से महज डेढ़ किलोमीटर दूर, एशिया भर में एचइसी की वजह से विख्यात हटिया में बिजली का घोर संकट व्याप्त है.
यहां की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. ऐसी स्थिति बीते 50 सालों में कभी देखने को नहीं मिली थी. बिजली की अघोषित कटौती से यहां के लोगों का बिजली आधारित उद्योग और कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. बिजली की समुचित आपूर्ति नहीं होने की वजह से लोगों के घरों में लगा इन्वर्टर भी अंतिम सांस ले रहा है.
यहां तो लोगों को यह उम्मीद थी कि सरकार में परिवर्तन होने के बाद उनके अच्छे दिन आयेंगे, लेकिन ठीक इसके विपरीत हो रहा है. लोगों के सामने अनेकानेक समस्याएं मुंह बाये खड़ी नजर आ रही हैं.
महावीर साहू, हटिया, रांची