10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीश्वर व रामगढ़ में विद्युत सेवा ठप

रानीश्वर में 48 घंटे बाद भी नहीं बहाल हुई बिजलीरानीश्वर: रानीश्वर में 48 घंटे बाद भी बिजली बहाल नहीं हुई है. शनिवार दोपहर बाद आंधी के साथ हुई बारिश होने के कारण बिजली लाईन में फॉल्ट आ गया था, तब से बिजली आपूर्त्ति बाधित है़ मिली जानकारी के अनुसार बरमसिया सादीपुर लाईन में इंसुलेटर फट […]

रानीश्वर में 48 घंटे बाद भी नहीं बहाल हुई बिजलीरानीश्वर: रानीश्वर में 48 घंटे बाद भी बिजली बहाल नहीं हुई है. शनिवार दोपहर बाद आंधी के साथ हुई बारिश होने के कारण बिजली लाईन में फॉल्ट आ गया था, तब से बिजली आपूर्त्ति बाधित है़ मिली जानकारी के अनुसार बरमसिया सादीपुर लाईन में इंसुलेटर फट गया है जिससे बिजली आपूर्त्ति बाधित हुई है़ बिजली आपूर्त्ति बाधित हो जाने से 190 गांव अंधेरे में डुबा है़रामगढ़: इधर प्रखंड के कांजों सहित रोलडीह, मधुवन, हाटगम्हरीया, चितबेसरा समेत छह घंटे से बिजली गुल है. जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. बासुकिनाथ विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कंचन टुडू ने बताया कि कांजों समेत छह गांवों में बिजली नहीं रहने की जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने बताया कि बिजली मिस्त्री को भेजा जायेगा और अगर किसी प्रकार का फाल्ट मिलता है, तो तुरंत ठीक कर दिया जायेगा. …………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें