साइकिल बंधक रख पत्नी को लाया अस्पतालममता वाहन बंद होने से गरीबों को हो रही परेशानी (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर जिला में ममता वाहन बंद होने से गरीब परिवार की गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई परिवार कर्ज लेकर या घर का सामान बंधक रख कर गर्भवती को अस्पताल तक ला रहे हैं. लेकिन कुछ गरीब परिवार ऐसे भी हैं जो पैसे का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं और उनके परिवार के सदस्यों की इलाज के अभाव में मौत हो जा रही है.1500 में बंधक रखी साइकिल संुदरनगर के बायगडीह निवासी सुखमोहन सरदार (ठेका मजदूर) की पत्नी शकरी सरदार को सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई. पैसे के अभाव में वह पत्नी को अस्पताल नहीं ले जा सका, जिस कारण पत्नी ने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद पत्नी की स्थिति खराब होने पर उसने सहिया नीरू भूमिज को सूचना दी. ममता वाहन बंद होने के कारण सहिया ने प्राइवेट वाहन लाने को कहा. पैसे की कमी के कारण आनन-फानन अपनी साइकिल 15 सौ में बंधक रख सुख मोहन टेंपो से पत्नी व बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. फिलहाल मां और बच्चा दोनों ठीक है. यह एक सुख मोहन सरदार की परेशानी है. ऐसे कई लोग हैं जो पैसे के अभाव में सही समय पर मरीज को अस्पताल नहीं पहुुंचा पा रहे हैं.
Advertisement
चाईबासा में ले सकते हैं
साइकिल बंधक रख पत्नी को लाया अस्पतालममता वाहन बंद होने से गरीबों को हो रही परेशानी (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर जिला में ममता वाहन बंद होने से गरीब परिवार की गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई परिवार कर्ज लेकर या घर का सामान बंधक रख कर गर्भवती को अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement