17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नौ मई से बंगाल की दो दिन की यात्रा करेंगे

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मई को पश्चिम बंगाल की दो दिनों की यात्रा पर कोलकाता पहुंचेंगे. इस दौरान वह कई समारोहों में भाग लेंगे तथा रामकृष्ण मिशन के प्रमुख स्वामी आत्मस्थानंद महाराज से मिलेंगे जो बीमार चल रहे हैं. इसके अलावा वह बर्नपुर में नवीनीकृत इस्को संयंत्र का उदघाटन भी करेंगे. राज्य सचिवालय सूत्रों […]

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मई को पश्चिम बंगाल की दो दिनों की यात्रा पर कोलकाता पहुंचेंगे. इस दौरान वह कई समारोहों में भाग लेंगे तथा रामकृष्ण मिशन के प्रमुख स्वामी आत्मस्थानंद महाराज से मिलेंगे जो बीमार चल रहे हैं. इसके अलावा वह बर्नपुर में नवीनीकृत इस्को संयंत्र का उदघाटन भी करेंगे. राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री दिल्ली से एक विशेष उड़ान से नौ मई को दोपहर बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से आरसीटीसी मैदान जायेंगे.प्रधानमंत्री एक समारोह में सामाजिक सुरक्षा की तीन प्रमुख योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना शामिल हैं. उसके बाद मोदी दक्षिण कोलकाता में रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में स्वामी आत्मस्थानंद महाराज से मिलेंगे. स्वामी आत्मस्थानंद महाराज को 21 फरवरी को यहां भरती कराया गया था.स्वामी विवेकानंद द्वारा शुरु किये मिशन के प्रमुख आत्मस्थानंद महाराज 97 साल के हैं और वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित हैं. मठ के सहायक सचिव सुबिरानंद महाराज ने यहां कहा, ‘मोदीजी उन्हें अपना गुरु मानते हैं और उनसे मिलना चाहते हैं क्योंकि हमारे महाराज काफी वृद्ध हो गये हैं तथा लंबे समय से अस्पताल में हैं. जब दोनों राजकोट में थे, मोदी मार्गदर्शन के लिए उनके पास जाया करते थे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें