विष्णुगढ़. भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर विपक्षी दल द्वारा बंद का असर विष्णुगढ़ में दिखा. सुबह से ही झाविमो, राजद जदयू कार्यकर्ता बंद कराने रोड पर निकल पड़े. झाविमो नेता चंद्रनाथ भाई पटेल, राजद नेता भुवनेश्वर पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सात माइल चौक को जाम कर दिया. लगभग पांच घंटे जाम रहा.
गाडि़यों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर राजू श्रीवास्तव, जीवाधन महतो, टेकलाल महतो, नुर मो अंसारी, अहमद अंसारी, छकु रविदास, रामेश्वर महतो, जयप्रकाश भाई पटेल, उत्तीम कुमार, महेंद्र राम शामिल थे.