नयी दिल्ली : भारत में स्कूल जाने वाले तकरीबन 35 फीसदी छात्रों के फेफडे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं और चार्ट में शीर्ष पर हैं. इस बात का खुलासा हाल में जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में हुआ है. ब्रीद ब्लू 15 शीर्षक वाले राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के अनुसार दिल्ली में जिन बच्चों का सर्वेक्षण किया गया है उनमें से 21 फीसदी में लंग हेल्थ स्क्रीनिंग टेस्ट (एलएचएसटी) में फेफडे की स्थिति बदतर पायी गयी है. वहीं 19 फीसदी को खराब फेफडा क्षमता वाला पाया गया.
इस सेगमेंट में कुल 40 फीसदी बच्चे पाए गए. इसके बाद बेंगलूर में 36 फीसदी ,14 फीसदी बदतर और 22 फीसदी खराब, कोलकाता में 35 फीसदी, नौ फीसदी बदतर और 26 फीसदी खराब पाए गए. और मुंबई में 27 फीसदी, 13 फीसदी बदतर और 14 फीसदी खराब ऐसे छात्र पाए गए.
सर्वेक्षण में देश के सभी हिस्सों से 8-14 आयु वर्ग में 2000 स्कूली बच्चों को शामिल किया गया