गम्हरिया. प्रखंड क्षेत्र के जोगबनी पंचायत में सोमवार को बांस काटने के कारण हुए विवाद के दौरान दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को गम्हरिया पीएचसी में भरती कराया गया है. इस मामले में गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एक पक्ष की ओर करायी गयी प्राथमिकी में दस लोगों को नामजद किया गया है. जानकारी के अनुसार एक पक्ष के योगेंद्र दास एवं दूसरे पक्ष के उपेंद्र यादव के बीच दस बांस काटने का विवाद हुआ. उपेंद्र ने अपने सहयोगियों के साथ बांस बिटटा में पहुंच कर योगेंद्र यादव एवं बुची यादव के साथ जम कर पिटाई की. वे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने दोनों को गम्हरिया पीएचसी लाया. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल जाने को कहा, लेकिन समाचार प्रेषण तक मरीज पीएचसी में ही थे. मौके एसआइ अरुण कुमार पीएचसी पहुंच कर योगेंद्र दास से फर्द बयान लेकर दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बांस काटने को लेकर विवाद, दो गंभीर
गम्हरिया. प्रखंड क्षेत्र के जोगबनी पंचायत में सोमवार को बांस काटने के कारण हुए विवाद के दौरान दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को गम्हरिया पीएचसी में भरती कराया गया है. इस मामले में गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement