17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारे का छोरा फिल्म सिटी में मचा रहा धमाल

खेम मटिहनिया के कर्ण को मिल चुके हैं कई अवार्ड जून में रिलीज होगी इनकी बनायी नागरिक फीचर फिल्म गंडक के कटाव एवं विस्थापित पर बना रहे डाक्यूमेंट्री फिल्मफोटो नं- 6संवाददाता, गोपालगंज गंडक दियारे की गोद में बसा खेम मटिहनिया गांव से पल्लवित होकर जिले का छोरा इन दिनों माया नगरी मुंबई फिल्म सिटी में […]

खेम मटिहनिया के कर्ण को मिल चुके हैं कई अवार्ड जून में रिलीज होगी इनकी बनायी नागरिक फीचर फिल्म गंडक के कटाव एवं विस्थापित पर बना रहे डाक्यूमेंट्री फिल्मफोटो नं- 6संवाददाता, गोपालगंज गंडक दियारे की गोद में बसा खेम मटिहनिया गांव से पल्लवित होकर जिले का छोरा इन दिनों माया नगरी मुंबई फिल्म सिटी में धमाल मचा रहा हैं. पहले परदे पर अपनी कला का जलवा बिखेर चुका और कई सम्मान से सम्मानित इस युवा का नाम है कर्ण सिंह. चिंगस मिसिंग फिल्म के लिए श्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार पा चुके कर्ण की अगली फीचर फिल्म नागरिक 12 जून को रिलीज होगी. शहर के सेंट जोसेफ स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास कर कर्ण दिल्ली किरोड़ीमल कॉलेज में फिल्म और ड्रामा सोसाइटी ज्वाइन किया तथा बाद में चल कर फिल्म सोसाइटी का अध्यक्ष बना. विश्वविद्यालय स्तर की 40 प्रस्तुतियों की 23 प्रतियोगिता मे 20 में सफल रहा, जिसके लिए उसे पुरस्कृत किया गया. वर्ष 2012 में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे में दाखिला लिया. उसकी लघु फिल्म रगरासन ने बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता. कर्ण को डेविड धवन स्कॉलरशिप भी मिल चुका है. उसके फिल्म नागरिक को रिलीज होने के पहले महाराष्ट्र सरकार द्वारा चार पुरस्कार मिल चुका हैं. इस फिल्म में उसने एसोसिएट एडिटर नदी की कहर पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म बना रहे हैं. राष्ट्रीय विद्यार्थी फिल्म पुरस्कार से सम्मानित कर्ण की इच्छा निदेशक बनना है. फिलहाल मंुंबई में इस लाल ने जिले का नाम रोशन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें