बोकारो. स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मोहम्मद कुदुश अंसारी के मोबाइल फोन पर कॉल कर एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी है. घटना की प्राथमिकी अधिवक्ता ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी है. पश्चिम बंगाल के जिला पुरूलिया, थाना पाड़ा, ग्राम बोहड़ा निवासी रमजान अंसारी को अभियुक्त बनाया गया है. अधिवक्ता के अनुसार, दो मई को जब वह बार एसोसिएशन परिसर स्थित अपने टेबल पर थे.
इसी दौरान रमजान अंसारी ने मोबाइल फोन 07209438826 से कॉल किया. कॉल रिसिव करते ही अधिवक्ता को गाली-गलौज कर जान से मार देने की धमकी दी गयी. अधिवक्ता ने बताया है कि वह रमजान अंसारी की पत्नी गुलबदन खातून के वकील हैं. गुलबदन द्वारा दर्ज कराये गये केस की पैरवी वह करते हैं. इसी कारण अभियुक्त उन्हें बराबर फोन कर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देता है.