जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इस बात की शिकायत राज्य व केंद्रीय चुनाव आयोग से करेंगे. उक्त बातें बांका के राजद सांसद जयप्रकाश नारायण ने देवघर में कही. उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण बिल का देशभर में विरोध हो रहा है. इस क्रम में सोमवार को पूरे झारखंड राज्य के साथ संताल परगना प्रमंडल में भी विरोध जताया जायेगा. इसके लिए सभी विपक्षी पार्टियां गोलबंद हो रही हैं. इस बिल के विरोध में सभी पार्टी के लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे. पीएम शपथ खाकर वचनबद्धता जाहिर करते हैं.
इस वजह से देश के तमाम लोगों ने उन्हें समर्थन किया था. मगर भूमि अधिग्रहण बिल लाकर सरकार बिल के जरिये आम लोगों के साथ-साथ किसानों पर जुल्म ढाने की योजना बना रही है. इसका संसद से लेकर सड़क तक विरोध किया जायेगा. मौके पर पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधायक रामदेव यादव, राजद जिलाध्यक्ष नित्यानंद केसरी, प्रांतीय यादव महासभा, देवघर शाखा के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह यादव, अजय यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.