14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की हिफाजत संगठन का पहला धर्म

भागलपुर: जमीअते उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मौलाना असजद मदनी ने कहा कि देश की हिफाजत करना संगठन का पहला धर्म है. जमीअत उलेमा को किसी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. इसका एक ही उद्देश्य है पूरी इनसानियत के काम आना. उक्त बातें वे रविवार को टाउन हाल में आयोजित कौमी […]

भागलपुर: जमीअते उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मौलाना असजद मदनी ने कहा कि देश की हिफाजत करना संगठन का पहला धर्म है. जमीअत उलेमा को किसी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. इसका एक ही उद्देश्य है पूरी इनसानियत के काम आना. उक्त बातें वे रविवार को टाउन हाल में आयोजित कौमी एकता कांफ्रेंस में बोल रहे थे.

मौलाना असजद मदनी ने कहा कि कुछ लोग नफरत की बात कर देश को तोड़ना चाहते हैं. राजनीतिक पार्टी अपने लाभ के लिए एक -दूसरे के बीच नफरत फैला रहे हैं. मौलाना सैयद हसन मदनी ने कहा कि जमीअते उलेमा फिरका परस्त लोगों का विरोध करता है.

संगठन प्यार, मोहब्बत व अमन का पैगाम देता है. उन्होंने कहा कि पैगंबर साहब ने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की भलाई के लिए लगाया है. हमेशा लोगों को मिल जुल कर रहने का उन्होंने संदेश दिया. सांसद बूलो मंडल ने कहा कि एक ईश्वर के हम सब है. सभी को मिल कर रहना चाहिए. विधायक सुबोध मंडल, एमएलसी डॉ एनके यादव, भाजपा नेता दीपक सिंह, डॉ चक्रपाणी हिमांशु, गोपाल जैन, श्रवण कुमार गौड़, सरदार त्रिलोचन सिंह, सैयद शाह हसन मानी, सैयद शाह अली सज्जाद, मौलाना मतीर्उरहमान आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला जमीअते उलेमा हिंद के महासचिव मौलाना इबनुल हसन, अली अशरफ सिद्दिकी, बादशाह खान सहित शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें