17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया

ब्रिजटाउन (बारबडोस) : वेस्टइंडीज ने टूटती हुई पिच पर गजब का संघर्ष करते हुए तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी. इंग्लैंड के दूसरी पारी में 123 रन पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज को 192 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने […]

ब्रिजटाउन (बारबडोस) : वेस्टइंडीज ने टूटती हुई पिच पर गजब का संघर्ष करते हुए तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी. इंग्लैंड के दूसरी पारी में 123 रन पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज को 192 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने डेरेन ब्रावो और जरमेन ब्लैकवुड के बीच पांचवें विकेट की 108 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 194 रन बनाकर हासिल कर लिया.

वर्ष 2009 में जमैका के किंग्सटन में जीत के बाद वेस्टइंडीज की इंग्लैंड पर यह पहली जीत है. ब्रावो ने अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद 82 रन बनाये. टीम जब जीत से चार रन दूर थी तब ब्रावो ने बेन स्टोक्स की गेंद को पुल करने की कोशिश में मिड आफ पर स्टुअर्ट ब्राड को कैच थमाया. उन्होंने 148 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के मारे.
ब्लैकवुड ने आफ स्पिनर मोईन अली के अगले ओवर में छक्का जडकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई. उन्होंने नाबाद 47 रन बनाए. ब्लैकवुड ने पहली पारी में भी सर्वाधिक 85 रन बनाये थे. उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. ब्रावो और ब्लैकवुड ने उस समय अहम शतकीय साझेदारी की जब टीम 80 रन पर चार विकेट गंावने के बाद संकट में थी.
इससे पहले इंग्लैंड की टीम सुबह पांच विकेट पर 39 रन से आगे खेलने उतरी और उसकी दूसरी पारी 42 . 1 ओवर में 123 रन पर सिमट गई. जोस बटलर ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए जबकि बेन स्टोक्स ने 32 रन का योगदान दिया. बटलर और जेम्स एंडरसन (02) ने अंतिम विकेट के लिए 25 रन जोडकर दूसरी पारी में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.जेसन होल्डर ने 15, जिरोम टेलर ने 33 और वीरास्वामी पेरमल ने 43 रन देकर तीन तीन विकेट चटकाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें